Yuzvendra Chahal enjoying funny Instagram live chat with Kuldeep Yadav. Yuzvendra Chahal is the most active on Instagram Live. Recently he spoke live to his fellow spinner Kuldeep Yadav on Instagram. During the live chat Kuldeep told that he is currently painting at home. Not only this Kuldeep also showed the painting done by him to Yuzvendra.
कोराना के कारण इस समय भारत में खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. जिसके कारण क्रिकेटर्स अपने घरों में रहकर पूरा समय अपने परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. इसके साथ-साथ कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर खाली समय का उपयोग कर रहे हैं. इसमें सबसे आगे युजवेंद्र चहल हैं जो इंस्टाग्राम लाइव पर सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं. बता दें कि हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने साथी स्पिनर कुलदीप यादव से लाइव बात की.
#YuzvendraChahal #KuldeepYadav #InstagramLiveChat